बनिया और चोर | Baniya aur Chor | Very Short Story In Hindi

दोस्तों आज हम आपको एक नई और शानदार कहानी New Very Short Story In Hindi है। इस कहानी का शीर्षक है “बनिया और चोर”। तो दोस्तों यह कहानी को पढ़के आपको आनंद की प्राप्ति होगी। तो चलिए आप सभी इस New Very Short Story In Hindi को पढ़िए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी share करिए।

बनिया और चोर

Very Short Story In Hindi

very short story in hindi

एक था बनिया। उसे घी खरीदना था, इसलिए वह घी की कुप्पी और तेरह रुपए लेकर दूसरे गांव जाने के लिए रवाना हुआ। रास्ते में शाम हो गई। जहाँ पहुँचना था, वह गाँव दूर था। थोड़ी ही देर में अँधेरा छा गया।

बनिये ने अँधेरे में दूर कुछ देखा। उसके मन में शक पैदा हुआ कि कहीं कोई चोर तो नहीं है ! बनिया डर तो गया पर आखिर वह बनिया था। वह खाँसा-खैखारा, मूँछ पर ताव दिया और बोला :

अगर तू है खूँटा खम्बा ।

तो मैं हूँ मरद मुछन्दर ।

अगर तू है चोर और डाकू ।

तो ले ये तेरह रुपए और कुप्पी धार ।

very short story in hindi

New Very Short Story In Hindi

  1. Ek Chuhe ki Kahani New Story Hindi : नन्दू को दण्ड
  2. New Story Hindi Chuhe ki Kahani : चटोरे भोजन भट्ट

बनिया यूँ बोलता जाता था, खाँसता-खंखारता जाता था और धीमे-धीमे आगे बढ़ता जाता था। जब बिलकुल पास पहुँच गया, तो देखा कि वहाँ तो पेड़ का एक दूँठ खड़ा था। बनिये ने चैन की साँस ली।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह New Very Short Story In Hindi जो की एक नई कहानी है। दोस्तों ऐसे ही new short story in Hindi जैसी हिंदी सीखभरी कहानी के लिए हमारे website में आते रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *