चतुर पीटर | Chatur Peter | Comedy Story In Hindi

दोस्तों आज हम आपको एक नई और शानदार कहानी New Comedy Story In Hindi है। इस कहानी का शीर्षक है “चतुर पीटर”। तो दोस्तों यह कहानी को पढ़के आपको आनंद की प्राप्ति होगी। तो चलिए आप सभी इस New Comedy Story In Hindi को पढ़िए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी share करिए।

चतुर पीटर

Comedy Story In Hindi

चतुर पीटर ने सुल्तान को मुर्ख बनाया तुर्की के सुल्तान ने आम लोगों को लूट-लूटकर ढेरों सोना जमा कर लिया था।

पैसा ही पैसा था पर काम कुछ भी नहीं । दिन-रात सुल्तान को केवल यही चिन्ता थी कि अपना मन कैसे बहलाए, कैसे अपनी जिन्दगी को खुशी और ऐशो-आराम से भरपूर कर ले।

एक दिन सुल्तान के हुक्म से राज्य के गाँव-गाँव, कोने-कोने के लिए राजा के ढिंढोरची निकले और ढिंढोरा पीटाः

“जो भी सुलतान को सबसे बड़ी गप्प सुनाएगा, उसको भरा थैला अशर्फियों का दिया जाएगा।”

सभी तरफ से गरीब-अमीर, मसखरे अपनी-अपनी किस्मत आजमाने सुल्तान के महल को चल दिये, पर सबके-सब जल्द ही सिर लटकाए खाली थैले लेकर वापस आ गए।

चतुर पीटर ने भी अपने कपड़े सँवारे, गधे को सजाया और इस्तांबूल की ओर चल पड़ा।

Comedy Story In Hindi 2024

“क्यों थैला कहां है, पीटर?” उसकी पत्नी ने विदाई के समय मजाक किया।

“जानती है, सुल्तान थैला भी देगा और अशर्फी भी, मेरी तो सिर्फ गप्प होगी। गधे को एड़ मारते हुए पीटर हँस दिया।

जब पीटर महल में सुल्तान के सामने पेश हुआ तो सुल्तान बोलाः

“क्यों बे, गप्प फिजूल की और बहुत बड़ा थैला लाया होगा ?”

गम्भीरता से चतुर पीटर ने कहा “न तो मैं थैला ही लाया हूँ और न ही गप्प सुनाने आया हूँ!”

“तो फिर यहाँ क्या करने आए हो?” सुल्तान ने पूछा ।

Also Read –

Funny Story in Hindi

  1. New Best Funny Story in Hindi : बुद्धू जैक
  2. Very Funny Story in Hindi | Sabko Buddhu Banaya
  3. New Funny Story In Hindi | जूं की शादी

“बहुत साल पहले बड़े सुल्तान, तुम्हारे पिता को पैसे की जरूरत पड़ी थी और उसने मेरे दादा से दो संदूक अशर्फियाँ उधार ली थीं। आज आया हूँ। पुराना हिसाब चुकता कर लें।”

“क्या? क्या कहा?” सुल्तान गुस्से में सिंहासन से उछल पड़ा, “मेरे पिता ने कभी भी अशर्फियाँ उध गर नहीं लीं। और तेरे दादा के पास सोना कहाँ से आया? सुल्तान आम लोगों के पास सोना नहीं रहने देते। आज तक इतना बड़ा झूठ नहीं सुना मैंने।

Comedy Story In Hindi 2024

“मैं कहता हूँ कि यह सच है।” पीटर ने मूँछ मरोड़ी और आँख मारते हुए कहा- “अब आपको दो सन्दूक अशर्फियों से भरी, लौटानी पड़ेंगी, और अगर जैसे आप कहते हैं कि इससे बड़ा झूठ आपने नहीं सुना, तो फिर मुझसे छुटकारा पाने के लिए अपने वायदे के अनुसार एक अशर्फियों से भरा थैला दो।”

सुल्तान की समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करे। बहुत मुसीबत में फँस गया। बेचारा सुल्तान ! पिंड छुडाने के लिए एक थैला अशर्फी पीटर को उसे देनी पड़ी।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Funny Story In Hindi जो की एक नई कहानी है। दोस्तों ऐसे ही new comedy story in Hindi जैसी हिंदी सीखभरी कहानी के लिए हमारे website में आते रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *