हुक्मनामा | Hukmnama | Comedy Story In Hindi

दोस्तों आज हम आपको एक नई और शानदार कहानी New Comedy Story In Hindi है। इस कहानी का शीर्षक है “हुक्मनामा ? ” तो दोस्तों यह कहानी को पढ़के आपको आनंद की प्राप्ति होगी। तो चलिए आप सभी इस New Comedy Kahani In Hindi को पढ़िए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी share करिए।

hindi kahani

हुक्मनामा

Best Comedy Story In Hindi

यह उस समय की बात है जब बुल्गारिया तुर्की के अधीन था। एक बार हुक्म हुआ कि सूरज छिपने के बाद सभी बुल्गारियाइयों को लालटेन लेकर चलना होगा।

एक रात को दो पुलिस वालों ने पीटर को अँधेरे में रोक कर पूछा- “क्यों पीटर, तुझे नया हुक्म नहीं मालूम?”

“जानता हूँ।” पीटर ने कहा।

comedy story in hindi

“तेरी लालटेन कहाँ है?” सिपाहियों ने कहा।

“यह रही ।” पीटर ने एक टूटी-फूटी लालटेन दिखाकर कहा।

सिपाहियों ने लालटेन को देखा तो बोले- “इसमें बत्ती तो है नहीं।”

“हुक्मनामे में तो कहा नहीं गया कि लालटेन में बत्ती होनी भी जरूरी है। तुम कहते हो तो अब डाल दूँगा।” मुस्कारते हुए पीटर ने कहा और आगे बढ़ गया ।

कुछ दिनों बाद एक रात फिर सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया।

सिपाहियों ने कहा- “अरे पीटर,तू फिर सेलालटेन के बिना चल रहा है?” ।

“बेकार ही गुस्सा करते हो भाई।” चतुर पीटर ने उन्हें शान्त करते हुए कहा। “यह लो!” और वही पुरानी लालटेन फिर से दिखाई।

Also Read –

Comedy Story in Hindi

  1. New Best Funny Story in Hindi : बुद्धू जैक
  2. Very Funny Story in Hindi | Sabko Buddhu Banaya
  3. New Funny Story In Hindi | जूं की शादी

“अरे इसमें तेल भी है क्या?” सिपाहियों ने कहा।

“हाँ है, यह रहा इसके अन्दर ।” लालटेन को खोल कर दिखाते हुए पीटर कहा।

“फिर जलाई क्यों नहीं लालटेन?” सिपाहियों ने कहा।

पीटर ने कहा – “क्योंकि हुक्मनामे में यह तो नहीं कहा गया कि लालटेन जलनी भी चाहिए!”

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Comedy Story In Hindi जो कि 2024 की एक नई कहानी है। दोस्तों ऐसे ही Hindi Kahani जैसी हिंदी मजेदार कहानी के लिए हमारे website में आते रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *