बनिया और कौआ |Baniya aur Kauwa |Bird Story in Hindi

दोस्तों आज हम आप सभी के लिए Short Bird Story in Hindi जिसका शीर्षक “बनिया और कौआ”लेकर आये है। यह एक रोचक कहानी है। दोस्तों यह Short Bird Story in Hindi एक शिक्षाप्रद कहानी है। आप सभी इस Bird Story in Hindi को पढ़िए और दूसरों को भी share करिए।

Bird Story in Hindi 2023

बनिया और कौआ

Bird Story in Hindi

एक कौआ था। वह रोज़ बनिये के बेटे के हाथ से पूड़ी छीनकर ले जाता था। उसने कौए को सबक् सिखाने की सोची।

एक दिन बनिये ने अपने मुँह में दही भर लिया और वह गाँव के बाहर खड़े बरगद के पेड़ के नीचे जाकर ऐसे लेट गया। मानो वह मर गया है। तभी वह कौआ उड़ता-उड़ता वहाँ आ पहुँचा। कौए ने सोचा, यह बनिया तो मर गया है। इसलिए अब मैं इसके मुँह में रखा हुआ दही खा लूँ ।’

जैसे ही कौए ने बनिये के मुँह में अपनी चोंच डाली, वैसे ही बनिये ने अपना मुँह ज़ोर से बन्द कर लिया और कौए की चोंच को मजबूती से दबाया। कौए ने सोचा कि अब इससे छूट निकलने की कोई तरकीब खोजनी होगी। कौए ने बनिये से पूछा, “कौन, नन्दू काका हैं ?”

Bird Story in Hindi 2023

बनिये ने विचार किया कि अगर जवाब दूँगा तो मुँह खुल जाएगा और कौआ उड़ जाएगा। इसलिए ज़ोर से दाँत दबाकर बोला, “हूँ…काका…हूँ…।” इससे कौए की चोंच बुरी तरह दबी और कौआ अधमरा-सा हो गया !

Related Post –

Short Bird Story in Hindi

  1. New Short Moral Story Hindi : गुस्से का फल
  2. Best Short Moral Story in Hindi – युक्ति से मुक्ति

फिर बनिये ने सोचा, ‘कौए को काफी सज़ा मिल चुकी है, इसलिए अब इसे छोड़ देना चाहिए।’ उसने कौए को छोड़ दिया। इसके बाद कौआ बनिये के बेटे के हाथ से पूड़ी छीनना भूल ही गया।

दोस्तों कैसी लगी New Short Bird Story in Hindi अर्थात बनिया और कौआ कहानी आप सभी को। हमें उम्मीद है यह Short Bird Story in Hindi आप सभी को पसंद आयी होगी। दोस्तों ऐसे ही Hindi Kahani जैसी अनेकों कहानियां हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध है उन्हें भी पढ़िए और यह कहानी कैसी लगी comment जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *