आज हम आपको एकता में कितनी शक्ति होती है उसके बारे में एक छोटी सी Ekta Ki Shakti Short Story In Hindi बताएंगे। यह short Story में आपको दो से तीन कहानी द्वारा बताएंगे। आप सभी जानते है कि ekta mein shakti होती है तभी तो चींटी भी हाथी को मारने का काबिल हो जाता है। तो चलिए ekta ki shakti story in hindi आप सभी पढ़िए और दूसरो को भी बताइये।
एकता की शक्ति
Ekta Me Shakti Short Story In Hindi
दोस्तों ! तुमने सुना होगा कि शक्ति “संगठन तथा एकता ” में होती है। बच्चो एक कहावत है “अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता। ” मतलब यह है कि अकेला आदमी किसी कठिन काम को पूरा नहीं कर सकता , पर जब कई आदमी उस काम को करने में लग जाये तो काम शीघ्र पूरा हो जाता है , इसलिए कहा गया है कि “संघे शक्ति”।
दोस्तों ! तुमने एक किसान की बात सुनी होगी। उसके सात बेटे थे वे सब आपस में लड़ते-झगड़ते थे, इसलिए वे दूसरों के मुकाबले में कमजोर पड़ते थे। एक बार उसने अपने प्रत्येक बेटे को सूत का एक-एक धागा दिया और कहा “इसको खींचो और तोड़ दो। ” सबने वह धागा खींचा और आसानी से तोड़ दिया।
तब, उसने टूटे हुए सब धागे इकट्ठे किए , उनको मिलाया और बल देकर एक रस्सी बना दी। फिर उसने उस रस्सी को प्रत्येक बेटे को दिया और तोड़ने को कहा पर रस्सी किसी से न टूटी। तब उसने सबको मिलकर रस्सी को खींचने के लिए कहा और उन्होंने जब मिलकर उस रस्सी को खींचा तो रस्सी टूट गयी। इस पर, उसने अपने बेटों को कहा –“देखो ! शक्ति संगठन में होती है। “
दोस्तों ! हम आपको एक कहानी और सुनाते है जो बताती है कि शक्ति संगठन में होती है।
दोस्तों ! एक वन में गौरेया पक्षी का एक जोड़ा रहता था। दोनों ने तमाल वृक्ष पर अपना घौंसला बना रखा था। वहीं चिड़िया अंडे देती थी। एक दिन एक मतवाला हाथी वहां आया और मद में चूर उस हाथी ने अपनी सूंड से वह डाल तोड़ दी , जिस पर गौरेया का घौंसला था। डाल के टूटने पर, सारे अंडे जमीन पर गिरकर फूट गए। गौरेया का कुटुम्ब नष्ट हो गया।
दोस्तों ! अपने परिवार कि मृत्यु पर चिड़िया बैठी रो रही थी कि उसका मित्र कठफोड़वा वहां आ गया। कठफोड़वा के पूछने पर चिड़िया ने अपने दुःख की कहानी कही। इस पर वह बोला “पंडित लोग नष्ट , मृत और बीते हुए समय के लिए सोच नहीं करते। जो मुर्ख ऐसा करता है , वह अनेक कष्टों को भोगता है। ” इस पर चिड़िया बोली, “मित्र ! यह तो ठीक है। पर मैं उस मदमस्त हाथी को मारना चाहती हूँ, जिसने मेरा परिवार मार डाला है। अगर तुम हमारे सच्चे मित्र हो तो हमारी मदद करो। “
दोस्तों ! इस पर कठफोड़वा कहने लगा –“जो दुःख में सहायता करता है, वही सच्चा मित्र होता है। मैं तुम्हारी सहायता अवश्य करूँगा। “
इस आश्वासन पर चिड़िया बहुत खुश हुई। तब उस कठफोड़वा ने उसको बताया कि वीणारवा नाम की एक मक्खी मेरी मित्र है। वह इस हाथी को मार डालेगी। ” तब वे दोनों मिलकर मक्खी के पास गए। उन्होंने मक्खी से कहा–“भद्र, मेरा मित्र यह गौरेया एक हाथी से अपमानित तथा व्यथित हुई है। उसके मारने की कोई योजना बनाइये।
Hindi story like ekta ki shakti – वफादार नेवला | Saap Aur Nevla Ki Ladai New Story In Hindi
दोस्तों ! अपने मित्र कठफोड़वा की बात सुनकर वह मक्खी बोली –“मित्रो का काम करना बहुत बड़ा परोपकार होता है। मैं यह काम अवश्य करुँगी, पर इस सम्बन्ध में, अपने मित्र मेघनाद नामक एक मेंढक से परामर्श करना चाहती हूँ। ” इस पर वे सब कहने लगे –“ठीक है, विद्वान तथा सद्बुद्धि वाले लोगों द्वारा सोचा गया मार्ग कभी गलत नहीं होता। “
एक निश्चय करके वे तीनो मेंढक के पास पहुंचे। सबने, उससे सहायता मांगी। तब वह मेंढक बोला –“यह नीच हाथी हम सब लोगों की संगठित शक्ति के सामने क्या चीज है। हम इसको तुरंत मार डालेंगे। “
दोस्तों ! वह मेंढक कहने लगा कि दोपहर के समय मक्खी तुम उसके कान में घुस जाओ और वहां घुसकर भिनभिनाओ। तुम्हारा शब्द सुनकर वह संगीत रस में आँखे बंद करके लेट जायेगा।
Ekta Ki Shakti Short Story In Hindi –
तब कठफोड़वा अपनी चोंच से उसकी आँखे फोड़ देगा। तब वह अंधा हाथी प्यास से व्याकुल होकर इधर-उधर दौड़ेगा। उस समय, एक सूखे कुँए के किनारे मैं अपने परिवार के साथ टर्र-टर्र करने लगूंगा। मेरी आवाज को सुनकर वह हाथी उधर पानी समझकर दौड़ेगा और कुँए में गिर पड़ेगा।
दोस्तों ! योजना बनाकर उन सबने ऐसा ही किया और उस मदमस्त हाथी को मार डाला। इस कहानी से सिद्ध होता है कि शक्ति और बुद्धि संगठन और सहयोग में होती है। अपने मित्रों के संगठन और सहयोग से एक छोटे से पक्षी ने इतने विशाल हाथी को मार डाला।
तो कैसी लगी आप सभी को यह Ekta Ki Shakti Short Story In Hindi एकता की शक्ति जिससे पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि एकता में बहुत शक्ति होती है। उम्मीद करते है आप सभी ekta ki shakti story in hindi का आनंद ले पाए। ऐसे ही ekta mein shakti जैसी कहानी पढ़ने के लिए हमारे website पर आते रहे।
This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your rss feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your web site in my social networks!
I do not even know the way I finished up here, however I assumed this publish was once great. I do not recognize who you are however definitely you are going to a well-known blogger in the event you aren’t already 😉 Cheers!