दोस्तों आज हम आप सभी के लिए एक नैना बतख | Naina Batakh नामक Geeto Bhari Kahani लेकर आये है। यह छोटी सी गीत भरी कहानी आप सभी को जरूर पसंद आएगी।
नैना बतख | Naina Batakh
(Geeto Bhari Kahani)
नैना बतख ने खीर बनायी। मैकी बन्दर, कालू भालू, मोटू हाथी, गौरी गाय, छोटू खरगोश, मटकी बकरी मित्र हैं। नैना ने सभी को खीर खाने शाम को बुलाया। सभी खीर खाने पहुँचे।
नैना बतख बनाई खीर
सब खाने आए खीर
Hindi kahani – Ullu Kauwa aur Koyal
जब खीर बन गई। नैना बतख ने सबके सामने गरम-गरम खीर रखी। खीर से बहुत खुशबू आ रही थी। सभी झट-पट उसे खाना चाहते थे पर खीर बहुत गरम थी।
सज सज कर आये सारे
गरम गरम खीर निहारे
सभी ने कुछ देर बाद फटा-फट खीर खाना शुरू किया। पर वे फुर्र-फुर्र करने लगे। इधर उधर पानी खोजने लगे। नैना ने पूछा क्या हुआ। इस पर मोटू हाथी ने बताया कि खीर में तो नमक पड़ा है।
सब खाकर गए चमक
अरे खीर है या नमक
this is very good post thanks for sharing this article