आज हम आपके लिए एक majedar kahani Hindi जो एकदम new kahani है इस कहानी में गीत भी है इसलिए इसे geeto bhari kahani भी कहा जा सकता है। ठन ठन गोपाल एक आलसी आदमी के उपर बनी है जो अलसी के साथ साथ कामचोर भी था। आप इस majedar kahani को पढ़े और इसका आनंद ले।
1. ठन ठन गोपाल
(new Majedar kahani Hindi )
ठन ठन गोपाल आलसी था।
हर दिन किसी किसी के घर जाता। ठीक खाने के समय जाता।
सब नाराज हुए। बोले ठन ठन को कुछ न देना।
कुछ दिन ठन ठन भूखा रहा।
फिर ठन ठन समझ गया। काम कर खाना ही ठीक है।
फिर ठेले पर फल बेचने लगा और मेहनत करके खाने लगा।
2.कली करे काम
( Majedar kahani )
एक गांव में सभी चींटियाँ मिलजुल कर रहती। मिलकर काम करतीं। सबसे बड़ी चींटी का नाम कली था, जो बहुत घमंडी था।
कर कर काम कर
सारे मिलकर काम कर
कली अपन काम अकेले करती थी। थकने पर भी वह किसी की मदद नहीं लेना चाहती थी। कोई खाने का सामान मिलने पर कभी बांटकर नहीं खाती।
कली मिलकर करे न काम
काम काम काम
एक बार कली को एक गुड़ का टुकड़ा मिला। जो काफी बड़ा था। दूसरे किसी भी चींटी ने नहीं देखा था। वह अकेले उसे खाना चाहती थी। उठाने का प्रयास करने पर भी अकेली नहीं उठा सकी। कली थक गयी। हाँफने लगी ए हे ए हे आ हा ए हे।
ए हे ए हे
आ हा ए हे
कली बहुत थक गयी। अब उसने बाकी चींटियों से मदद मांगी। चींटियां कली से कहती है कि अब तुम साथ में काम किया करो। कली मान गयी।
आजा – आजा
सारे आये, सारे आये
खींचकर गुड़ के टुकड़े को अब घर तक ले गई। सारी चींटियाँ खुशी से उछल पड़ीं। सभी ने मिलकर गुड़ खाया। कली सबसे वादा की, कि अब वह सबके साथ मिलकर काम करेगी।
कली मिलकर करे काम
आये मजा मिले आराम
Related post – Geeto bhari kahani – नैना बतख
2 Comments on “2 नई मजेदार कहानियां | New Majedar Kahani Hindi”