आज हम आपको एक Moral Story Hindi जिसका शीर्षक है भगवान का भरोसा । यह कहानी आप सभी को हमे भगवान के प्रति श्रद्धा का महत्व बताएगी। तो चलिए इस कहानी Moral Story Hindi को आप सभी पढ़िए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी शेयर करिए।
भगवान का भरोसा
( Moral Story Hindi )
जाड़े का दिन था और शाम हो गयी थी। आसमान में बादल छाये थे। एक नीम के पेड़ पर बहुत से कौए बैठे थे। वे सब बार-बार काँव-काँव कर रहे थे और एक-दूसरे से झगड़ भी रहे थे। इसी समय एक छोटी मैना आयी और उसी नीम के पेड़ की एक डाल पर बैठ गई । मैना को देखते ही कई कौए उस पर टूट पड़े।
बेचारी मैना ने कहा –“बादल बहुत है, इसलिए आज जल्दी अँधेरा हो गया है। मैं अपना घोंसला भूल गयी हूँ। मुझे आज रात यहाँ बैठे रहने दो। “
कौओं ने कहा –“नहीं, यह पेड़ हमारा है। तू यहाँ से भाग जा। “
मैना बोली–“पेड़ तो सब भगवान के है। इस सर्दी में यदि वर्षा हुई और ओले पड़े तो भगवान् ही हम लोगों के प्राण बचा सकते है। मैं बहुत छोटी हूँ तुम्हारी बहिन हूँ, मुझ पर तुम लोग दया करो और मुझे भी यहाँ बैठने दो। ”
कौओं ने कहा –“हमें तेरी-जैसी बहिन नहीं चाहिए। तू बहुत भगवान का नाम लेती है तो भगवान के भरोसे यहाँ से चली क्यों जाती? तू नहीं जाएगी तो हम सब तुझे मारेंगे। “
कौए तो झगड़ालू होते ही है। वे शाम को जब पेड़ पर बैठने लगते है तब आपस में झगड़ा किये बिना उनसे रहा नहीं जाता। वे एक-दूसरे को मारते है और काँव-काँव करके झगड़ते है। कौन कौआ किस टहनी पर रात को बैठेगा, यह कोई झटपट तय नहीं हो जाता। उनमे बार-बार लड़ाई होती है, तो फिर किसी दूसरी चिड़िया को वे अपने पेड़ पर बैठने ही कैसे दे सकते थे। आपस की लड़ाई छोड़कर वे मैना को मारने दौड़े।
कौओं को काँव-काँव करके अपनी ओर झपटते देखकर बेचारी मैना वहां से उड़ गयी और थोड़ी दूर जाकर एक आम के पेड़ पर बैठ गयी।
रात को आंधी आयी। बादल गरजे और बड़े-बड़े ओले पड़ने लगे। बड़े आलू जैसे ओले तड़-तड़, भड़-भड़ बन्दुक की गोली जैसे पड़ रहे थे। कौए काँव-काँव करके चिल्लाये, इधर-से-उधर थोड़ा-बहुत उड़े , परन्तु ओलों की मार से सब-के-सब घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। बहुत से कौए मर गए।
Moral Story Hindi for kids – तोते का निर्णय
मैना जिस आम के पेड़ पर बैठी थी, उसकी एक मोटी डाल आंधी में टूट गयी। डाल भीतर से सड़ गयी थी और पोली हो गयी थी। डाल टूटने पर उसकी जड़ के पास पेड़ में एक खोखड़ हो गया। छोटी मैना उसमे घुस गयी। उसे एक भी ओला नहीं लगा।
सवेरा हुआ , दो घड़ी दिन चढ़ने पर चमकीली धूप निकली , पंख फैलाकर चहक कर उसने भगवान को प्रणाम किया और वह उड़ी।
पृथ्वी पर ओलों से घायल पड़े हुए एक कौए ने मैना को उड़ते देखकर बड़े कष्ट से कहा–“मैना बहिन ! तुम कहाँ रही ? तुमको ओलों की मार से किसने बचाया?”
मैना बोली –“मैं आम के पेड़ पर अकेली बैठी थी और भगवान की प्रार्थना करती थी। दुःख में पड़े हुए असहाय जीव को भगवान के सिवा और कौन बचा सकता है। “
लेकिन भगवान केवल ओले से ही नहीं बचाते और केवल मैना को ही नहीं बचाते। जो भी भगवान पर भरोसा करता है और भगवान को याद करता है, उसे भगवान सभी आपत्ति-विपत्ति में सहायता देते है और उसकी रक्षा करते है।
तो कैसी लगी आप सभी को यह Moral Story Hindi आप सभी को। नववर्ष 2024 की यह हमारी पहली कहानी है। आप सभी इसे पढ़कर इससे मिली शिक्षा को अपने जीवन में अवतरित करिए आपको जरूर लाभ होगा।
4 Comments on “भगवान का भरोसा | New Moral Story Hindi”