सबसे भली चुप | Short Funny Story in Hindi for kids

आज हम आपको एक Short Funny Story in Hindi बताएंगे जिसे पढ़कर आपको जरूर हँसी आएगी। यह एक Funny hindi story है। आप सभी इस Funny story in hindi को पढ़िए और दुसरो को भी share करिये।

सबसे भली चुप

(Short Funny Story in Hindi)

एक था चाचा और एक था भतीजा। एक बार दोनों यजमानी को निकले। रामपुर जैसे गांव में पहुंचकर, यजमान के यहाँ ठहरे। यजमान ने आदर-सम्मान दिया और पुरोहित महाराज को लड्डू बनाने को कहा।

चाचा-भतीजा ने बाटियाँ सेंककर चूरमा बनाया और उसके लड्डू बनाये , जो हुए पांच। अब चाचा-भतीजा दोनों सोच में पड़ गए कि इसको दो के बीच बाटें कैसे? लड्डू को तोड़कर हिस्सा करना किसी को पसंद नहीं आया। आखिर चाचा-भतीजा ने यह तय किया कि हम चुप बैठेंगे जो पहले बोले सो दो खाये , और जो न बोले वह तीन खाये।

चाचा-भतीजा दोनों बिना कुछ बोले चुपचाप लम्बी तान के सो गए। यजमान आकर देखा कि कोई कुछ बोलता ही नहीं। बहुत पुकारा, पर कोई जवाब दे तब न ? सब कहने लगे “क्या मालुम साँप-वाँप ने काट लिया हो, और मर गए हो ?”

short funny story in hindi

यजमान ने कहा. “ब्राह्मण है तो इनको तो ठिकाने लगाना जरूरी है। ” सब लोग इनको ठिकाने लगाने के बारे में बात कर रहे थे और ये दोनों चुप चाप सुन रहे थे क्या भी करते कोई बोलने तो तैयार नहीं था बस मन में कहने लगे, “अरे ये क्या हो गया ?” परन्तु बोले कौन? बोलेंगे तो दो ही लड्डू मिलेंगे।

गांव के लोग जमा हुए और अर्थी तैयार की गयी। चाचा-भतीजा को कसकर बांधा , परन्तु दोनों में से एक भी नहीं बोला जैसे वे सचमुच में दो लाशें है ! “राम नाम….” कहते हुए सभी उन दोनों को शमशान के गए। उन दोनों को शमशान के चिता के ऊपर रख दिया। केवल पांच लोग वहां खड़े रहे और बाकी के लोग नदी के किनारे चले गए।

यजमान बेचारे ने घास सुलगायी और “ओम…ओम..” कहते हुए चिता में आग रखी। चाचा मन में सोंचता है मरे तो कोई बात नहीं , मगर लड्डू दो नहीं खाने है। खाये तो तीन खाये नहीं तो कुछ नहीं।

भतीजे ने सोचा–तीन लड्डू के चक्कर में मर गए तो जिंदगी से ही हाथ दो बैठेंगे। इसलिए आखिर भतीजा बोला, “अरे भागों यहाँ से ! तीन तुम्हारे और दो ही मेरे !”

चाचा-भतीजा दोनों चिता से उठ बैठे। वहां खड़े पाँचों बोले, “भागो जल्दी ! ये तो भूत हो गए। ” पांचो वहां से भाग निकले।

चाचा-भतीजा दौड़ते हुए यजमान के बाड़े में जाकर लड्डू खाने बैठ गए– तीन चाचा ने खाये। दो भतीजे ने।

तो कैसी लगी यह छोटी सी Funny hindi story आप सभी को। उम्मीद करते है आपको यह funny story पसंद आयी होगी। ऐसे ही Short funny hindi story के लिए हमारे website में आते रहे।

3 Comments on “सबसे भली चुप | Short Funny Story in Hindi for kids”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *